कोरोना के डर के बीच भालोटिया मार्केट में लगे 'नो मास्क', 'नो सेनेटाइजर' के स्टीकर
कोरोना वायरस के डर के बीच गोरखपुर-बस्ती मंडल के सबसे बड़े दवा बाजार भालोटिया मार्केट के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर 'नो मास्क', 'नो सेनेटाइजर' के स्टीकर लगा लिए। इसके पहले दवा बाजार में मनमाने दाम पर मास्क बेचे जाने के मामले पकड़े गए थे।
यह भी पढ़ें: लाइव हिन्दुस्तान का असर: गोरखपुर में मास्क, सेनिटाइजर को लेकर छापा, काउंटर छोड़ भागे कालाबाजारी
यह भी पढ़ें: कोरोना के डर को बनाया धंधा, 650 रुपये में बेच रहे 35 वाला मास्क
सिटी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में दवा बाजार की कई दुकानों पर छापे पड़े थे। गड़बडि़यां पकड़ी गई थीं। तब सिटी मजिस्ट्रेट ने हिदायत दी थी कि बाजार में मास्क, सेनेटाइजर की उपलब्धता या रेट को लेकर कोई संकट नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मास्क, सेनेटाइजर की कालाबाजारी पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: एन-95 के नाम पर बेच रहे हैं जालीदार मास्क