एटीआर ने बढ़ाया संकट, यात्री बोले शादी में क्या पहनें, तोहफा क्या दें
कोलकाता और दिल्ली से विमान से आने वाले यात्रियों को बीते एक सप्ताह से काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। शादी-पार्टी में आने वाले लोग समय से एयरपोर्ट पहुंच जा रहे हैं लेकिन जहाज में जगह कम होने से कई यात्रियों का सामान शुरुआती एयरपोर्ट पर ही छूट जा रहा है। इससे रोजाना यात्री विमान कंपनियों के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी को भी शिकायत कर रहे हैं।
एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली से गोरखपुर आए जय सिंह का सामान दिल्ली में ही छूट गया। जब उन्हें सामान नहीं मिला तो उन्होंने इसकी शिकायत विमान कंपनी के प्रतिनिधि से की। उन्होंने खेद जताते हुए जल्द से जल्द सामान मंगाने का वादा किया। जय सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मंगलवार को ही शादी है। वह शादी में क्या पहनेंगे और दुल्हा-दुल्हन को तोहफा क्या देंगे। जय सिंह ने बताया कि वह गोरखपुर एक शादी-समारोह में शामिल होने आए थे। शादी मे पहनने के लिए कपड़े और दूल्हे को देने के लिए तोहफा उसी लगेज में था। उन्हें दूसरा तोहफा लेना पड़ा और शादी में पहनने के लिए दूसरा कपड़ा भी।
मंगलवार को कोलकाता से गोरखपुर आई शिवानी दत्त का भी सामान जगह न होने से कोलकाता में ही छूट गया। उन्होंने बताया कि वह एक तिलक समारोह में शामिल होने गोरखपुर आईं थी। सामान छूट जाने से बड़ी दिक्कत हुई। यह वाकया सिर्फ जय सिंह और शिवानी के साथ ही नहीं हुई बल्कि एटीआर विमान से आने वाले 30 से 35 फीसदी यात्रियों के साथ हो रहा है।
दरअसल एटीआर महज 80 सीटर है। इसमे लगेज के लिए जगह भी कम होती है। शुरुआत में कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन शादी का सीजन शुरू होते ही यात्रियों के सामान ज्यादा हो गए जिससे सभी के सामान नहीं आ पा रहे हैं।
जगह की वजह से थोड़ी दिक्कत जरूर आई है लेकिन हम उसी दिन सामान मंगाकर होम डिलिवरी करा रहे हैं। अभी नेपाल के कुछ यात्रियों का सामान छूट गया था। उसे बाईरोड मंगाकर खुद नेपाल पहुंचाकर आया हूं।
- गोविंद, मैनेजर, इंडिगो